एटाः जिले में गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पीएसी के जवानों द्वारा पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर एटा जिले के डीएम सुखलाल भारती शामिल हुए. परेड में जिले के पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में 249 रिक्रूट आरक्षियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डीएम एटा तथा एसएसपी ने परेड की सलामी ली. बताते चलें कि एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र को 44 वाहिनी पीएसी मेरठ से 250 लोग प्रशिक्षण के लिए आवंटित हुए थे. सभी 250 प्रशिक्षु जनपद बागपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
कुल 249 प्रशिक्षु आरक्षी हैं जिनका 7 माह का प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में हुआ है. इसके अलावा प्रशिक्षण के दौरान एक प्रशिक्षु आरक्षी ने पारिवारिक समस्या के चलते त्यागपत्र भी दिया था.