उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जीटी रोड पर बन रहा ओवरब्रिज गिरा, राहत कार्य जारी - निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा

यूपी के एटा जिले में एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज ढहकर गिर गया. इस पुल के नीचे कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. राहत कार्य जारी है और कई लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. सीओ डॉ. देव आनंद ने बताया कि जीटी रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण पीएनसी करा रही है.

ओवर ब्रिज गिरा
ओवर ब्रिज गिरा

By

Published : Jun 19, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 12:50 AM IST

एटा:जिले के मलावन थाना क्षेत्र स्थित छछेना गांव के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का कुछ हिस्सा शुक्रवार शाम गिर गया. दरअसल जिस समय हाइड्रा मशीन से गाटर जोड़ने का काम हो रहा था उसी समय यह हादसा हो गया. ब्रिज का हिस्सा गिरने से हाइड्रा मशीन चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं ओवर ब्रिज के नीचे से गुजर रहा मैक्स पिकअप भी गाटर के नीचे दब गई. इस दौरान मैक्स पिकअप में बैठे दो लोग भी उसके नीचे दब गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

शुक्रवार की शाम को हुए इस हादसे की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया. हाइड्रा के ड्राइवर को जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. ड्राइवर का नाम मनदीप बताया जा रहा है. इसके अलावा इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दोनों के शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया गया है.

राहत कार्य जारी

इस ओवर ब्रिज का निर्माण पीएनसी कंपनी द्वारा किया जा रहा था. डीएम सुखलाल भारती ने इस हादसे में 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा उन्होंने एफआईआर दर्ज कराकर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. उन्होंने बताया है कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना जारी था. मामले की जांच कराई जाएगी.

लोगों में मचा हड़कंप.

डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है . दोनों के क्रेन के माध्यम से दोनों की डेड बॉडी निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया गई है. जिन लोगों की इसमें मौत हो गई है उनके नाम जमीन होगी तो किसान बीमा योजना के तहत और पारिवारिक लाभ योजना के तहत उनके परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 20, 2020, 12:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details