एटा:पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर 75 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. 12 घंटे चले इस अभियान में पुलिस ने चार जिला बदर, दो वांछित और 69 एलबीडब्ल्यू के वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी.
जिले में चलाया गया ऑपरेशन 'ऑल आउट', पुलिस की गिरफ्त में आए 75 अपराधी - एटा में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ऑल आउट अभियान
उत्तर प्रदेश के एटा में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन ऑल आउट अभियान चलाया. इस अभियान में 75 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गयार.
अलग-अलग थानों से 75 अपराधी हुए गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर से 9, थाना कोतवाली देहात और थाना बागवाला से 6, थाना मारहरा से दो, थाना मिरहची से 6, थाना पिलुआ से एक, थाना मलावन से चार, थाना रिजोर से दो, थाना जलेसर से दो, थाना अवागढ़ से 6, थाना निधौली कला से दो, थाना सकरौली से एक, थाना अलीगंज से दो, थाना जैथरा से 10, थाना राजा का रामपुर से 4, थाना नयागांव से दो, थाना जसरथपुर से 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
बीती रात ऑपरेशन ऑल आउट चलाकर 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के गिरफ्तार होने से थाना क्षेत्रों में न केवल अपराधों पर विराम लगेगा बल्कि अपराध नियंत्रण में भी सफलता मिलेगी.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी