एटा:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अस्पताल के इमरजेंसी के गेट पर एक चिकित्सक की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि कई मरीजों को इलाज ही नहीं मिल पा रहा है. मामले को लेकर स्वास्थ्य महकमा सर्दी, जुखाम और बुखार के मरीजों के लिए एक अलग से ओपीडी चलाने की बात कर रहा है.
शनिवार को सर्दी और खांसी से पीड़ित कई मरीज जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे, लेकिन ओपीडी सेवाएं बंद थीं. जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर एक चिकित्सक द्वारा मरीजों को देखने की बात बताई जा रही है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों का कहना था कि खांसी, कोलेस्ट्रॉल और बीपी के मरीजों को देखा नहीं जा रहा है. जिला अस्पताल में पहुंचे मरीज दूरदराज के क्षेत्रों से आए थे, जो अस्पताल में इलाज न मिलने से काफी निराश दिख रहे थे.