एटा:एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एटा-कासगंज मार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर मंदिर के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की.
सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल - एटा पुलिस
एटा में एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.
रिश्तेदारों के यहां जा रहा था युवक
यह हादसा 27 दिसम्बर रात 11 बजे का है. सतीश (35) अपने साथी जितेंद्र (20) के साथ अपनी ससुराल ततार पुर एटा जा रहा था. तभी कासगंज की तरफ से आ रहे वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इससे सतीश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने जितेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया. सतीश के भतीजे रणवीर सिंह ने बताया कि चाचा अपने रिश्तेदार के बेटे के साथ ससुराल एटा जा रहे थे. तभी कासगंज रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे चाचा की मौके पर मौत हो गई.