उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए जिले में बनेगा वन स्टॉप सेंटर

एटा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लालपुर इलाके में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था की गई है. इसके तहत यहां पर घरेलू हिंसा व अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को रहने के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

etv bharat
नंदलाल, एसडीएम सदर

By

Published : Dec 12, 2019, 1:07 PM IST

एटा: जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लालपुर इलाके में हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जमीन की तलाश भी पूरी कर ली है. लालपुर इलाके में खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर यह वन स्टॉप सेंटर बनाया जाएगा. यहां पर घरेलू हिंसा व अन्य किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को रहने के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

जानकारी देते नंदलाल, एसडीएम सदर.
वन स्टॉप सेंटर योजनादरअसल, सरकार ने महिलाओं के लिए कई लोक कल्याणकारी योजना चला रखी है. उसी में से एक वन स्टॉप सेंटर योजना भी है. वन स्टॉप सेंटर योजना के तहत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थाई आश्रय स्थल सरकार मुहैया कराएगी. वन स्टॉप सेंटर से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को एक तरफ जहां रहने की व्यवस्था मिलेगी वहीं कानूनी सहायता, चिकित्सा एवं काउंसिलिंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी.इस योजना के पीछे सरकार की मंशा है कि एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जा सके. एटा जिले में अभी तक वन स्टॉप सेंटर नहीं था लेकिन लालपुर इलाके में ग्राम सभा की जमीन मिलने के बाद वन स्टॉप सेंटर बनने का रास्ता साफ हो चुका है. अधिकारियों ने इस जगह का मौका मुआयना भी कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details