उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बकरी चरा रहे शख्स को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर - एटा में बाइक सवारों ने एक व्यक्ति को गोली मारी

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में मंगलवार को बकरी चरा कर लौट रहे अधेड़ व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. पीड़ित की हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है.

एटा
एटा

By

Published : Mar 2, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 9:06 PM IST

एटाःजिले में मंगलवार को बकरी चराकर लौट रहे अधेड़ को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर बदमाश तुरंत फरार हो गए. गोलीकांड होने से इलाके भर में हड़कंप मचा रहा. घायल अवस्था में अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ये है पूरा मामला
मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज-कायमगंज रोड का है. अगौनापुर गांव के रहने वाले गयासुद्दीन दो मार्च की शाम करीब 6 बजे बकरी चराकर घर वापस जा रहा थे. तभी मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों आए और उनमें से एक ने गयासुद्दीन (55 वर्षीय) को गोली मार दी. गोली लगने से गयासुद्दीन छटपटा कर जमीन पर गिर पड़े. बाइक सवार तुरंत मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घायल को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि गोली मारने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः पत्नी को गोली मारकर सेवानिवृत्त फौजी पहुंचा थाने, बताई हत्या के ये वजह

ये बोला बेटा
घायल युवक के बेटे इरशाद ने बताया कि मेरे पिता जी बकरी चराकर आज (मंगलवार) शाम को घर लौट रहे थे, तभी लघुशंका के लिए सड़क के किनारे खड़े हुए तो अलीगंज की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. इसमें पिता जी घायल हो गए.

ये बोले अधिकारी
घटनास्थल पर पहुंचे अलीगंज क्षेत्र के डिप्टी एसपी अजय कुमार ने बताया की बाइक सवार तीन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. बदमाशों की नाकेबंदी कर तलाश की जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details