एटा:जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्याम नगर इलाके में पड़ोसी महिलाओं के बीच हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया, जिसके बाद हुई फायरिंग में एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया.
जिले के श्याम नगर इलाके में प्रमोद यादव और वीरेंद्र यादव का आमने-सामने मकान है. दोनों लोगों के घर की महिलाओं में आए दिन कहासुनी होती थी. सोमवार को वीरेंद्र यादव के घर की महिलाएं अपने गांव घीलौआ गईं थी. तभी प्रमोद यादव के घर के लोगों में और वीरेंद्र यादव के घर पर मौजूद एक लड़की के बीच कहासुनी हो गई. उसने तुरंत फोन कर गांव गईं महिलाओं को घटना की सूचना दी.