एटा:जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव एक अखाड़ा सा बनता नजर आ रहा है. सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चिलासनी गांव के निवासी रामप्रकाश ने 20 जून को थाने में एक तहरीर दी है. तहरीर में बताया गया है "12 जून को पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव जमीन पर कब्जा करने के लिए आए थे. इसका विरोध करवे पर सपा नेता ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, बमुश्किल हम वहां से जान बचाकर भागे". तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
100 मुकदमें दर्ज करवा दें विपक्षी, हम टूटने वाले नहीं - case against SP leader
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने पर जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि 100 मुकदमें लिखवा दें हम टूटने वाले नहीं हैं,
इसे भी पढ़ें-पति को नहीं मिला टिकट तो भाजपा के महिला मोर्चा की जिला मंत्री ने दिया इस्तीफा
एक सप्ताह में दोनों सपा नेताओं पर तीन-तीन मुकदमें हुए दर्ज
सपा नेता दोनों भाइयों (पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव) पर 1 सप्ताह में सरकारी जमीन पर कब्जा/पट्टे की जमीन पर कब्जा/जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग जैसे मामले में 3-3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिसमें दो मुकदमे कोतवाली नगर और एक मुकदमा कोतवाली देहात में दर्ज हुआ है.