उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: बोलेरो-मोटरसाइकिल की भिड़ंत में शिक्षक की मौत, किशोर घायल - one man died bolero bike collision etah

यूपी के एटा में बोलेरो-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. वहीं शिक्षक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

​​​​​​​संजय कुमार, एडिशनल एसपी

By

Published : Sep 7, 2019, 11:36 AM IST

एटा: जिले के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित अकतपुर मोड़ के पास शुक्रवार को बोलेरो और मोटरसाइकिल में भिड़ंत होने से शिक्षक की मौत हो गई. इस दौरान शिक्षक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अध्यापकों ने घायल किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया.

घटना की जानकारी देते मृतक के दोस्त.

डॉक्टरों ने किशोर की हालत गंभीर देख उसे आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पढ़ें:घर में घुस कर लाखों रुपये की चोरी, लाइसेंसी बंदूक भी ले गए चोर

  • रिजोर थाना क्षेत्र स्थित हरिकिशनपुर गांव की घटना.
  • युवक गंगा सिंह अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर विद्यालय से वापस आ रहे थे.
  • गंगा सिंह की मोटरसाइकिल की बोलेरो से भिड़ंत हो गई.
  • सड़क दुर्घटना में युवक गंगा सिंह की मौत हो गई.
  • वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज आगरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

सहायक अध्यापक गंगा सिंह बीते 2 दिनों से अपने बेटे आशु को अपने साथ विद्यालय लेकर जा रहे थे. प्रेरणा ऐप में सेल्फी खींच कर डाल सके. बताया जा रहा है कि गंगा सिंह मोबाइल चलाना नहीं जानते थे, जिसके कारण वह सेल्फी नहीं खींच पाते थे. इसलिए वह अपने बेटे से सेल्फी खींचना और प्रेरणा ऐप में डालना सीख रहे थे. पोस्टमार्टम हाउस दर्जनों की संख्या में पहुंचे अध्यापकों ने टीचर गंगा सिंह के मौत का कारण प्रेरणा ऐप को बताया है.

मोटरसाइकिल और बोलेरो की भिड़ंत में शिक्षक की मौत हो गई है. वहीं उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा एक महिला सहकर्मी भी घायल हुई हैं. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details