उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: ट्रक और बस में भीषण भिड़ंत, एक की मौत, कई घायल - एटा समाचार

एटा के रिजोर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. बस किनारे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में बताया जा रहा है कि 15 लोग घायल हैं और एक की मौत हो गई है.

मृतक के परिजन

By

Published : Jul 1, 2019, 11:06 PM IST

एटा: रिजोर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछेे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

ट्रक ने बस को मारी टक्कर, दो दर्जन से अधिक घायल व एक की मौत

क्या है पूरा मामला:

  • एटा से एक निजी बस (यूपी 83 ए टी 9741) शिकोहाबाद जा रही थी.
  • इसी बीच थाना रिजोर से कुछ दूरी पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी.
  • टक्कर लगने से बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई और गड्डे में जा गिरी.
  • इस दौरान बस में यात्रा कर रहे एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान लोकमन 65 की मौत हो गई. वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. बाकी 12 मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है. वहीं घायल यात्रियों ने बताया कि बस की गाति ज्यादा नहीं थी, लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक की गति ज्यादा थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पीछे से बस में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बस का भी बैलेंस बिगड़ गया और बस पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details