एटा: जिले के थाना जैथरा क्षेत्र स्थित सहादतपुर गांव में सोमवार की रात एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई. विवाद में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. जहां से दो घायलों को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
- मामलाथाना जैथरा क्षेत्र के सहादतपुर गांव का है, जहां एक ही परिवार के लोगों के बीच गाली देने को लेकर विवाद हो गया.
- आपस में हुई कहासुनी ने बाद में विकराल रूप धारण कर लिया.
- बताया जा रहा है कि सुभाष नाम के व्यक्ति ने शराब पी रखी थी, नशे में उसने अपने ताऊ के लड़के अवनीश को गालियां देना शुरु कर दिया.
- इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया, अवनीश ने गालियों का विरोध करते हुए अपने परिजनों को बुला लिया.
- इसके बाद सुभाष की तरफ से भी परिवार के लोग आ गए.
- इसके बाद सुभाष और परिवारीजनों ने अपनी लाइसेंसी बंदूक और अवैध तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी.
- फायरिंग में अवनीश ने गोली लगते ही दम तोड़ दिया, साथ ही उसके परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- वहीं दूसरे पक्ष की एक अन्य महिला भी घायल हो गई है.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
- फिलहाल पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.