उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान, दो गंभीर घायल - एटा में जांच कर रही पुलिस

यूपी के एटा में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार चल रही है.

तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान
तेज रफ्तार ने ली बाइक सवार की जान

By

Published : Nov 22, 2020, 10:02 PM IST

एटाःतेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. रविवार को तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवारों को रौंदा दिया, जिसमें एक वृद्ध की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अपनी गाड़ी से अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है.

पिता ने मौके पर ही तोड़ दम
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जशरथपुर थाना क्षेत्र में एक एक पिकअप गाड़ी ने पिता-पुत्र एवं एक अन्य साथी को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि तीनों वीरवानी गांव में शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. तभी सरौठ-अलीगंज मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें युवक के पिता रामवीर की मौके पर ही मौत हो गई. रामवीर सूरजपुर गांव के निवासी थे. वहीं पुत्र अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने अस्पताल पहुंचाए घायल
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपनी गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक के साथी के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने अज्ञात पिकअप के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details