एटाः जिले के सकीट कस्बे में आग बुझाकर लौट रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक बाइक से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों में एक की मौत हो गयी. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी नेम सिंह अपने रिश्तेदार पंकज के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान सकीट कस्बे के पास फायर ब्रिगेड की गाड़ी से बाइक सवार युवक टकरा गए. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम नेम सिंह बताया जा रहा है, जबकि पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया.
एटा में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टकराई बाइक, एक युवक की मौत - bike collided in etah
यूपी के एटा में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से बाइक सवार दो युवकों की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि, दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में घायल
सकीट थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं एहतियातन भारी पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया, जिससे किसी प्रकार का हंगामा ना खड़ा होने पाए. इसके अलावा घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी संजय कुमार तथा सकीट क्षेत्र के सीओ डॉ. देव आनंद मौके पर पहुंच गए.