उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, एक की मौत - एटा ताजा समाचार

यूपी के एटा में ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में घायल गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने सामने से भिड़ंत.

By

Published : Nov 21, 2019, 11:56 PM IST

एटा:जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित आगरा रोड पर गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर ट्राली और कार में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

ट्रैक्टर ट्राली और कार की आमने सामने से भिड़ंत.

जानें पूरी घटना

  • घटना अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित आगरा रोड की है.
  • ट्रैक्टर ट्राली और कार में आमने सामने से जोरदार भिड़त हो गई.
  • अस्पताल पहुंचते ही एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
  • अन्य तीन की हालत गंभीर देखते हुए घायलों को आगरा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
  • कार सवार घायलों में एक घायल जिले के अपर जिला न्यायाधीश बताए जा रहे हैं, जिनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
  • घटना की सूचना पाकर जिला अस्पताल में एसएसपी सुनील कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ें:-एटा: जंगली सुअर ने किया ग्रामीणों पर हमला, 7 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details