एटा:शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें आगरा रेफर किया गया. घटना हाथरस रोड पर अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज के पास की है.
पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत - एटा में सड़क हादसा
यूपी के एटा जिले में शादी से लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के जलेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथरस रोड पर स्थित अग्रवाल कोल्ड स्टोरेज के पास का है. बाइक सवार शादी समारोह से घर लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया, जिसमें चंद्र शेखर पुत्र पीतांबर की मौके पर मौत हो गई. वहीं, उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जलेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया.
इसे भी पढे़ं-महोबा: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत