उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में युवक की हत्या से सब हैरान, याराना के चलते जिंदगी और दोस्ती दोनों का हुआ अंत - etah news

जिले में अच्छी दोस्ती के चलते तीन लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं. आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा किया जा चुका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 7, 2019, 7:28 PM IST

एटा:थाना अलीगंज के मितौलिया गांव में तीन लोगों ने अवनेश नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि, मृतक अवनेश की तीनों से कोई दुश्मनी नहीं थी. हत्या सिर्फ इसलिए की गई थी कि मृतक अवनेश गांव के ही सोनपाल नाम के व्यक्ति का अच्छा दोस्त था और सोनपाल की तीनों आरोपियों से पुरानी रंजिश थी.

गोली मारकर हत्या.

दरअसल, अवनेश और सोनपाल दोनों अच्छे दोस्त थे. अवनेश हर मामले में सोनपाल की मदद करता था. सोनपाल की गांव के ही तीन लोगों से दुश्मनी थी. तीनों को सोनपाल और अवनेश की दोस्ती बिल्कुल नहीं भाती थी. इसलिए तीनों ने अवनेश की गोली मारकर हत्या कर दी.

अच्छा दोस्त होने के चलते एक युवक की हत्या

  • मितौलिया गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या.
  • हत्या के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं.
  • तीनों आरोपी किशनलाल,सतीश और श्री कृष्ण के खिलाख नामदर्ज मुकदमा दर्ज.

मेरे दोस्त को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मेरे दोस्त मेरा अच्छा दोस्त था और हमेशा मेरे साथ रहता था. इसलिए उसकी हत्या की गई है. हत्या किशनलाल,सतीश और श्री कृष्ण ने की हैं.
सोनपाल, मृतक का दोस्त

तीनों ने गोली मारकर मेरे भाई की हत्या कर दी. हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं.
अशोक, मृतक का भाई

झगड़े के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है.
अजय भदौरिया, सीओ अलीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details