एटा: जिले के मलावन कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शौचालय का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जांच शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर पूरी कर ली है. इस जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को घटिया निर्माण का दोषी पाया गया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. जल्द ही दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
- मंगलवार शाम मलावन के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे.
- फुटबॉल विद्यालय के परिसर में बने शौचालय की छत पर चली गई.
- फुटबॉल को उतारने के लिए 5 बच्चे शौचालय के छज्जे पर चढ़ गए.
- बच्चों के चढ़ते ही छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया.
- इस हादसे में मौके पर ही एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
- जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- एटाः चार दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी को मायके से लाते वक्त ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत