एटाःजनपद के मारहरा थाना (Marhra Police Station) क्षेत्र का है. जहां एक गांव की डेढ़ साल की मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान पड़ोसी युवक ने मासूम बच्ची को दबोचकर उसके साथ दरिंदगी कर छोड़ दिया. मासूम बच्ची रोकर घर पहुंची. जब घर के सदस्यों ने बच्ची की हालत देखी तो दंग रह गए. आनन-फानन में परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर गए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में मासूम बच्ची की दादी ने बताया कि वह खेलते खेलते घर से आ गई थी. जहां आरोपी ने बच्ची को गेट से अंदर कर उसके साथ गलत काम किया है. जब बच्ची रोकर घर पहुंची. इसके बाद परिजनों को जानकारी हुई. उन्होंने आरोपी का नाम संजू (25) बताया है.