उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- इस्कॉन मामले की कराई जाएगी जांच - केशव प्रसाद मौर्य एटा दौरा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दिवसीय दौरे पर एटा (Keshav Prasad Maurya Etah Visit) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सांसद मेनका गांधी की ओर से इस्कॉन पर लगाए गए गंभीर आरोप की जांच कराने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 7:36 PM IST

दो दिवसीए दौरे पर एटा पहुंचे डिप्टी सीएम.

एटा :जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद मेनका गांधी की ओर से इस्कॉन पर दिए बयान पर अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रकरण की जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार और गुरुवार के दो दिवसीए दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने सांसद मेनका गांधी के आरोपों पर जांच कराने की बात कही.

सांसद मेनका गांधी ने लगाए थे गंभीर आरोप :बता दें कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर सांसद मेनका गांधी ने तीखा हमला बोला था. आरोप लगाया था कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया था. जिले में दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए गौशालायें खोली हैं. लाखों गौवंशों के भोजन और रखरखाव की व्यवस्था सरकार ने की है. अधिकारियों को निराश्रित गौवंशों की हत्या रुकवाने के आदेश दिए गए हैं. किसानों की फसल को चरने नहीं दिया जाएगा. गोचर भूमि पर हरी घास उगाकर गौवंशों को खिलाया जाएगा. विधानसभा और विधान परिषद में भर्ती घोटाले के सवाल पर कहा कि जांच की सिफारिश सीबीआई से की गई है.

विपक्ष ने पिछड़े वर्ग को हक नहीं दिया :डिप्टी सीएम ने कहा कि विधायिका और न्यायपालिका के मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं है. हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश न्यायपालिका के दायरे में आता है. ओबीसी माहिलाओं को रिजर्वेशन दिए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी पिछड़े वर्ग का हक नहीं दिया. बीजेपी ज्यादा से ज्यादा विधायक व सांसद महिलाओं को बनाएगी. हर वर्ग को सम्मान देने का काम करेगी.

सड़कों को सही कराने का दिया आश्वासन :जनपद की खस्ताहाल सड़कों का ठीकरा केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व की सरकारों पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सड़कों पर बहुत गड्ढे हुआ करते थे. फंड में ठेकेदार की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार होता था. बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद सड़कों का जाल बिछाया, उन्होंने गड्ढे वाले सड़कों को दीवाली तक भरने का आश्वासन दिया.

तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी :उपमुख्यमंत्री ने विकास के लिए एटा जिले को 100 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि सूखे जलाशय, नहर और तालाबों को पुनर्जीवित किया जाएगा, अवैध कब्जा को अभियान चलाकर हटाया जाएगा, उन्होंने दोहराया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2014 से भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, 2016 में सिपाही थाने में ताला मारकर पुलिस लाइन में डालते थे डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details