एटा :जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सांसद मेनका गांधी की ओर से इस्कॉन पर दिए बयान पर अपनी बात रखी. मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रकरण की जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी. बुधवार और गुरुवार के दो दिवसीए दौरे पर आए डिप्टी सीएम ने सांसद मेनका गांधी के आरोपों पर जांच कराने की बात कही.
सांसद मेनका गांधी ने लगाए थे गंभीर आरोप :बता दें कि इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर सांसद मेनका गांधी ने तीखा हमला बोला था. आरोप लगाया था कि इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है. उनके इस बयान पर हंगामा मच गया था. जिले में दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए गौशालायें खोली हैं. लाखों गौवंशों के भोजन और रखरखाव की व्यवस्था सरकार ने की है. अधिकारियों को निराश्रित गौवंशों की हत्या रुकवाने के आदेश दिए गए हैं. किसानों की फसल को चरने नहीं दिया जाएगा. गोचर भूमि पर हरी घास उगाकर गौवंशों को खिलाया जाएगा. विधानसभा और विधान परिषद में भर्ती घोटाले के सवाल पर कहा कि जांच की सिफारिश सीबीआई से की गई है.
विपक्ष ने पिछड़े वर्ग को हक नहीं दिया :डिप्टी सीएम ने कहा कि विधायिका और न्यायपालिका के मुद्दे पर ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं है. हाईकोर्ट से सीबीआई जांच का आदेश न्यायपालिका के दायरे में आता है. ओबीसी माहिलाओं को रिजर्वेशन दिए जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कभी भी पिछड़े वर्ग का हक नहीं दिया. बीजेपी ज्यादा से ज्यादा विधायक व सांसद महिलाओं को बनाएगी. हर वर्ग को सम्मान देने का काम करेगी.