उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या - mureder with sharp weapon

एटा में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

etv bharat
एटा में एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या

By

Published : Jul 24, 2022, 5:24 PM IST

एटाःजनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे अधेड़ जितेंद्र सिंह तोमर के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की.

परिजनों और अपर पुलिस अधीक्षक ने दी यह जानकारी.
मृतक जितेंद्र तोमर के बेटे नितेश के मुताबिक शनिवार की शाम उसके पिता विधायक के घर से वापस आए थे. रात में जब वह घर आया तो पिता सो रहे थे. सुबह वह चारपाई पर मृत अवस्था में मिले. बेटे ने अज्ञात बदमाशों द्वारा पिता की हत्या की तहरीर अलीगंज थाने में दी है. बेटे के अनुसार उसकी किसी से पुरानी रंजिश भी नहीं है. इस तहरीर के बाद पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना की सूचना पर एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए परिजनों से पूछताछ भी की. अपर पुलिस ने बताया कि मितौलिया गांव के जितेंद्र सिंह (55) की नुकीले हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा हत्या की कोई खास वजह नहीं बताई गई है. हत्या के इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details