उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - एटा ताजा खबर

एटा जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती गुरुवार रात को एक बुजुर्ग की मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही रहने वाले दो लोगों पर बुजुर्ग की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी है.

बुजुर्ग की मौत
बुजुर्ग की मौत.

By

Published : Jul 17, 2020, 1:40 PM IST

एटा:जिले के नयागांव थाना क्षेत्र स्थित परशुपुर में बीती रात एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही दलवीर और बेदराम पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

दरअसल, परशुपुर गांव निवासी भगवान सिंह बीते बुधवार को दूध बेचने के लिए डेयरी जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले दलवीर से कुछ कहासुनी हो गई. आरोप है कि कहासुनी में बात इतनी आगे बढ़ गई कि दलवीर ने पास में पड़ा डंडा उठा कर बुजुर्ग भगवान सिंह की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से बुजुर्ग भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. पिटाई की बात जब परिजनों को पता चली, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को घर भेज दिया. बीती रात उसकी मौत हो गई.

मृतक बुजुर्ग भगवान सिंह के बेटे विमलेश ने बताया है कि बीती रात पिटाई के कारण उसके पिता की मौत हो गई. विमलेश ने गांव के दलबीर और वेद राम पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों कि गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

नयागांव थाना प्रभारी दिनेश सिंह के मुताबिक, बीते बुधवार को दलबीर और बुजुर्ग भगवान सिंह में झगड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि दलवीर ने भगवान सिंह की पिटाई की थी, लेकिन भगवान सिंह की मौत किस वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. थाना प्रभारी दिनेश सिंह के मुताबिक भगवान सिंह बीमार भी रहते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details