उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - एटा समाचार

एटा जिले की नोडल अधिकारी अपर्णा यू ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इससे पहले उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.

etvbharat
नोडल अधिकारी अर्पणा यू.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:12 PM IST

एटा:जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं नोडल अधिकारी अपर्णा यू ने शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में आए जहरखुरानी के शिकार लोगों को देखा और एसएसपी को जल्द से जल्द जहरखुरानी में शामिल लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने के निर्देश दिए.

जानकारी देतीं नोडल अधिकारी अर्पणा यू.

शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर एटा पहुंचीं नोडल अधिकारी अपर्णा यू ने सबसे पहले बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. बैठक के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा जिले में जलभराव का रहा. जिस पर नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने तथा जलभराव वाली जगहों को चिन्हित कर वहां पर नालियों के निर्माण की बात कही. शनिवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं नोडल अधिकारी अपर्णा यू ने इमरजेंसी में मरीजों से मुलाकात की.

अस्पताल में चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है. चिकित्सक की कमी दूर करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है. नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर भर्ती आसानी से हो सकती है. इसके लिए वह शासन को पत्र लिखेंगी. जिससे जल्द से जल्द संविदा पर नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती हो सके और इस समस्या से निजात मिल सके.
-अपर्णा यू, नोडल अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details