उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: जनता-प्रशासन एक दूसरे पर लगा रहे आरोप, किसी को नहीं कोरोना का डर - एटा पोलिंग बूथ पर नहीं सोशल डिस्टेंसिंग

एटा में पंचायत चुनावों में वोटिंग के दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पोलिंग बूथ पर लोग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो नहीं कर रहे हैं. वहीं पुलिस भी व्यवस्था को लागू नहीं करा पा रही है.

लोग को नहीं है कोरोना का डर
लोग को नहीं है कोरोना का डर

By

Published : Apr 19, 2021, 1:41 PM IST

एटा:जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों और कोविड के खतरे को देखते हुए भले ही प्रशासन बड़ी तैयारियों का दावा कर रहा हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ईटीवी भारत की पड़ताल में प्रशासन की सारी पोल खुलती नजर आई.

कोरोना गाइड लाइन की उड़ रही धज्जियां
यह भी पढ़ें:आजादी के बाद पहली बार 25 ग्राम पंचायतों में प्रधान होंगी महिलाएं


पुलिसकर्मी नहीं संभाल पा रहे व्यवस्था

ईटीवी भारत की टीम जब एटा के अलीगंज ब्लॉक के ग्राम कुदैसा हिरदेपुर की एक पोलिंग बूथ पर पहुंची, तो वहां पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला दिखा. पोलिंग बूथ पर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. कोई भी व्यक्ति सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करता हुआ नजर नहीं आया. बूथ पर केवल 3 पुलिसकर्मी ही नजर आए. जो व्यवस्था को सभांल नहीं पा रहे थे.

प्रशासन पर लगाए आरोप

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किये जाने पर ईटीवी भारत ने वोटरों से बात की. वोटरों ने साफ तौर पर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वोटर नूपुर शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने वोटरों के खड़े होने के लिए न तो यहां सर्कल बनाये और न ही यहां पर प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने वालों को रोक रहा है. एक और वोटर शालू शर्मा ने कहा कि यहां स्थिति बहुत भयानक है पुलिस प्रशासन कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करा रहा है. एक वोटर मिथलेश ने कहा कि इसके लिए पब्लिक और प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार हैं.

पब्लिक खुद करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

यूपी पुलिस के एक दरोगा से जब सोशल डिस्टेंसिंग के पालन न कराये जाने के बारे में पूछा गया तो, दरोगा ने कहा कि पुलिस किसी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जबरदस्ती नहीं कर सकती. अगर, पब्लिक खुद नहीं कर रही तो क्या कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details