उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jun 4, 2021, 5:47 PM IST

ETV Bharat / state

बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़, परिवार ने वीडियो जारी कर विधायक पर लगाए आरोप

एटा में बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. अब बीडीसी शेर सिंह के परिजनों ने अलीगंज विधायक के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये सब साजिश है. जिन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है, वो सभी निर्दोश हैं.

बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़
बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़

एटा: जिले में विगत दो दिन पूर्व बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. बीडीसी शेर सिंह और उसके परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीडीसी और उनके परिवार अपहरण मामले में नामजदों को बेकसूर बताते हुए अलीगंज विधायक के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बीडीसी अपहरण मामले में नया मोड़

क्या है पूरा मामला?

एटा जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर रस्सा कसी जोरों पर है. आपको बता दें कि 2 जून को अलीगंज ब्लॉक के हत्सारी गांव के बीडीसी शेर सिंह की पत्नी नेमवती ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख, सपा नेता ओमपाल और उनके 3 साथियों पर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति गांव के पास आम के बाग की रखवाली कर रहे थे, तभी 2 जून की शाम को पूर्व ब्लॉक प्रमुख अपने 3 साथियों के साथ मिलकर मेरे पति को उठवा लिया. तहरीर पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और कई टीम बनाकर बीडीसी की खोज में दबिश दी जा रही थी.

पत्नी और बेटे का वीडियो वायरल
बीडीसी अपहरण मामले में तब नया मोड़ आया, जब 4 जून को अपह्रत बीडीसी की पत्नी और बेटे ने एक वीडियो जारी किया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में बीडीसी का बेटा कह रहा है कि हमारी माता जी ने जो पिता के अपहरण का मामला थाने में लिखवाया है, वो गलत है. चंद लोगों ने हमारी माता जी को बहका दिया था कि उनके पति का अपहरण पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उनके साथियों ने कर लिया है. वहीं गांव के लोग हमारी माता जी को थाने लेकर पहुंचे, जहां पहले से तहरीर लिखी रखी थी, उस तहरीर पर हमारी माता जी का अंगूठा लगवा लिया. जब हमें इस मामले की जानकारी हुई तब हमने घर फोन किया और अपनी मां से बात की तब उन्हें बताया कि हम पिता जी को लेकर बुआ के घर फर्रुखाबाद आये हैं. अगले दिन हम अलीगंज आये तब माता जी से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर थाने में दिया कि उनके पति अपनी बहन के यहां हैं. उनका अपहरण नहीं हुआ. लोग वोट के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं, इसलिए वे अपनी बहन के यहां चले गए हैं, जिनपर अपहरण का आरोप है वह निर्दोष हैं.

क्या कहा पत्नी ने ?

वहीं, बीडीसी की पत्नी ने बताया कि हम घर पर थे, गांव के कुछ लोग आये और उन्होंने हमें बताया कि आपके पति का अपहरण हो गया है तब हम थाने गए. हमें तो नाम नहीं पता था कौन लोग ले गए. वहां पहले से थाने में नाम लिखे रखे थे. अब हमारे पति सुरक्षित अपनी बहन के यहां हैं. जिन लोगों के नाम एफआईआर में लिखी गई है वह निर्दोष हैं.

बीडीसी ने भी जारी किया वीडियो

अपहरण मामले में स्वयं BDC शेर सिंह ने एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडीयो में शेर सिंह कह रहे हैं कि मैं, विधायक (अलीगंज विधायक, सत्यपाल) के लोगों की वजह से अपने बेटे के साथ अपनी बहन के घर फर्रुखाबाद आया हूं. इन लोगों ने हमारी जीत का सर्टिफिकेट जबर्दस्ती ले लिया था. इन लोगों से हमें खतरा है. हमारी पत्नी को बहकाकर जो इन लोगों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर मुकदमा लिखवाया है, वह गलत है. ये नामजद लोग निर्दोष हैं. अब हम हाईकोर्ट और मुख्यमंत्री की शरण मे जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:अपराधी को पकड़ने गए दारोगा पर हमला, दांतों से काटकर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details