एटा: जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मारहरा रोड पर मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण होना बताया जा रहा है, जबकि शहर के बीचों-बीच जिला अस्पताल की जगह पर 500 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा, जो मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होगा.
मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पुरुष व महिला हेतु बने दोनों जिला अस्पताल को तोड़ा जाना है, जिसके आदेश आ चुके हैं. लेकिन मौजूदा समय में यहां मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके चलते स्वास्थ्य महकमे ने जिला अस्पताल को दूसरे चरण में तोड़ने का मन बनाया है.
सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने दी जानकारी दो चरणों में तोड़ा जाएगा जिला अस्पताल
- एटा में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जिला अस्पताल को जल्द ही तोड़ा जाएगा.
- जिला अस्पताल से पहले सीएमओ कार्यालय परिसर में बनी इमारतों को तोड़ा जाएगा.
- उसके बाद किराए पर चल रही महिला 181 हेल्पलाइन कार्यालय का नंबर आएगा.
- जब यहां पर 300 बेड का अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा, उसके बाद जिला अस्पताल को तोड़कर वहां 200 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा.
- मरीजों के इलाज में कोई समस्या न आए, इसके चलते जिला अस्पताल को दो चरणों में तोड़े जाने की बात की जा रही है.
मौजूदा समय में जिला अस्पताल महिला व पुरुष में रोगियों का इलाज हो रहा है. ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि दो चरण में काम किया जाएगा. पहले चरण में सीएमओ साइड के ऑफिस का ध्वस्तीकरण किया जाएगा. उसके बाद इधर निर्माण कार्य पूरा होने पर जिला अस्पताल साइड का ध्वस्तीकरण किया जाएगा.
-डॉ. अजय अग्रवाल (सीएमओ, एटा)