उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

न्यायाधीश को शराब के नशे में मिले चिकित्सक, रजिस्टर पर दर्ज की टिप्पणी - विशेष न्यायाधीश एससी एसटी

यूपी के एटा जिला अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे एक जज ने चिकित्सक पर लापरवाही और शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया है. जज बाबत इसकी शिकायत सीएमएस से की है और अस्पताल में मौजूद रजिस्टर में भी लिख दिया है.

etv bharat
डॉ. राजेश अग्रवाल, सीएमएस

By

Published : Mar 7, 2020, 5:38 PM IST

एटाः जिला अस्पताल के इमरजेंसी में विशेष जज एससी एसटी अपनी जज पत्नी का शुक्रवार रात इलाज कराने पहुंचे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद नहीं थे, वहीं आधे घंटे बाद जब चिकित्सक मिले तो इतने नशे में थे कि उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जिसके बाद विशेष न्यायाधीश ने चिकित्सालय के रजिस्टर पर टिप्पणी लिख दी. इससे पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

भोजन करने गए थे चिकित्सक
इस मामले पर जब जिला अस्पताल के सीएमएस से बात की गई, तो उन्होंने जांच कराने की बात कही है. वहीं जिस चिकित्सक डॉ. बी. सागर ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि जिस समय वह खाना खाने गए थे उसी समय एक मरीज आया था वह आते ही मरीज का ठीक तरीके से इलाज किए हैं.

शराब के नशे में मिले चिकित्सक.

पत्नी का इलाज कराने पहुंचे थे विशेष न्यायाधीश
दरअसल, विशेष न्यायाधीश एससी एसटी न्यायालय खलीकुज्ज्मा शुक्रवार रात लगभग 11:30 बजे अपनी जज पत्नी मीना अख्तर के बीमार पड़ने पर उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी में पहुंचे थे. इमरजेंसी में जज साहब को ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बी. सागर पहले मिले नहीं और जब मिले तो डॉ. साहब के मुंह से अल्कोहल की दुर्गंध आ रही थी.

यह भी पढ़ेंः-एटाः 10 साल पुरानी प्रेम कहानी चढ़ी परवान, शाहिस्ता और शानू का हुआ निकाह

जज साहब अपनी पत्नी का इलाज कराने आए थे और उस समय मैं खुद मौजूद था. उनके पत्नी का ठीक ढंग से इलाज किया गया था. वह ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक पर शराब पीने का आरोप लगा रहे थे, इसकी जांच बैठाई गई है. जांच में जो सामने आएगा उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. राजेश अग्रवाल, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details