एटा:नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पालिका के वाटर वर्क्स कार्यालय में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. नगर पालिका के कर्मचारियों ने वकीलों पर वाहनों में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. वहीं वकीलों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए नगर पालिका पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. फिलहल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
एटा: नगर पालिका के वाहनों में की गई तोड़फोड़, वकीलों पर लगा आरोप - municipality vehicles vandalized by lawyers
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में नगर पालिका के वाहनों में तोड़फोड़ की गई है. नगर पालिका के कर्मचारियों का आरोप है कि वकीलों ने वाहनों में तोड़फोड़ की है. वहीं वकीलों ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया है.
नगर पालिका के वाहनों में तोड़फोड़.
जानें क्या है पूरा मामला
- रविवार रात नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए वाटर वर्क्स कार्यालय के पास बने पांच अधिवक्ताओं के चेंबर तोड़ दिए थे.
- इसके बाद सोमवार सुबह वाटर वर्क्स में खड़े नगर पालिका के वाहनों में तोड़फोड़ की गई.
- सफाईकर्मियों का कहना है कि कुछ लोग सुबह-सुबह वाटर वर्क्स कार्यालय में घुस आए और वहां खड़े खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
- नगर पालिका के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी तहरीर दे दी है.
- वकीलों ने नगर पालिका अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
- साथ ही वकीलों के चेंबर में रखे कागजात उठा ले जाने के आरोप भी लगाए गए हैं.
- नाराज वकीलों ने नगर पालिका की ओर से की गई कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया है.
- पुलिस ने नगर पालिका की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.