एटा:अलीगंज नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाते नजर आ रही है. लगभग 2 सप्ताह पहले निकाली गई थी नगर पालिका की नालियों की महज सिल्ट निकालकर गहरी नींद सो गया. नगरपालिका मने इलाकों की नालियों से गंदगी तो निकाली, लेकिन सड़कों पर ही पड़ी छोड़ दी, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.
एटा: 2 हफ्तों से इलाके में जमा सिल्ट न उठने पर सभासद ने दी इस्तीफे की चेतावनी - एटा की खबरें
अलीगंज नगर पालिका की बड़ी लापरवाही आई सामने 2 सप्ताह पहले नगर पालिका ने नालियों से गंदगी तो निकाल दी. लेकिन उसे सड़क किनारे ही छोड़ दिया, जिससे लोग बीमार पड़ने लगे. ऐसे में नगर पालिका के सभासद का कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह पद से इस्तीफा देंगे.
सभासद ने दी इस्तीफे की चेतावनी
सभासद देंगे पद से इस्तीफा:
- इस समस्या को लेकर कई बार नगर चेयरमैन को अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बात नहीं हो पाई.
- मोहल्ले में गंदगी रहने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
- मोहल्ले के सभासद का कहना है कि अगर 24 घंटों में गंदगी नहीं उठाई गई तो खुद करेंगे सफाई.
- इसके साथ ही सभासद ने राजीव यादव ने कहा कि प्रशासन ने अगर कोई कदम नहीं उठाया तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे.
मामला मेरे संज्ञान में है और जल्द से जल्द इलाके से सिल्ट उठाई जाएगी.
-पीएल मौर्य, एसडीएम अलीगंज