एटा: जिले में एक घर का लेंटर गिरने से मां बेटी की दबकर मौत हो गई. पूरा मामला जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला परमसुख का बताया जा है.
एटा में घर का लेंटर गिरने से मां बेटी की मौत - एटा में घर का लेंटर गिरा
यूपी के एटा जिले में एक घर का लेंटर गिरने से उसके नीचे दबकर मां बेटी की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
![एटा में घर का लेंटर गिरने से मां बेटी की मौत एटा में घर की छत गिरने से मां बेटी की मौतएटा में घर की छत गिरने से मां बेटी की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12115112-thumbnail-3x2-img.jpg)
एटा में घर की छत गिरने से मां बेटी की मौत
दरअसल रात्रि के समय परिवार गहरी नींद में सो रहा था तभी अचानक लेंटर भर भराकर गिर गया, जिसमें श्यामा देवी पत्नी रामवीर उम्र 46 वर्ष और उनकी बेटी खुशबू उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. राहत बचाव कार्य कर पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला. वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Last Updated : Jun 16, 2021, 6:29 PM IST