एटा: जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को 15 वर्षीया किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ उसकी सहेली भी थी, जो किसी प्रकार भागने में सफल रही. जब किशोरी के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर फायरिंग भी की.
पीड़ित किशोरी अपनी सहेली के साथ गुरुवार अलाव जलाने के लिए करब (बाजरा का अवशेष) लेने गई थी. गांव से करीब दो किमी दूर केसरपुर निवासी भंवर सिंह नामक व्यक्ति का निजी नलकूप है. आरोप है कि जैसे ही ये किशोरियां इस ट्यूबवेल के समीप पहुंचीं, वहां मौजूद भंवर सिंह और उसके दो साथी अर्जुन व अलवर ने इन्हें रोक लिया.
आरोपियों के गलत इरादे देख पीड़िता की सहेली तो किसी प्रकार भाग आई, जबकि किशोरी उनके चंगुल में फंस गई, जिसके बाद तीनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों की गिरफ्त से छूटकर अपने घर पहुंची किशोरी ने जब अपनी आपबीती परिजनों को बताई तो परिजन शिकायत करने आरोपियों के यहां पहुंचे.