एटा: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित कासगंज रोड पर गुरुवार को बाइक सवार व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगते ही बाइक सवार व्यक्ति सड़क किनारे गिर पड़ा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
एटा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
यूपी के एटा में बाइक सवार व्यक्ति को बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
बदमाशों ने युवक को मारी गोली.
जानें पूरी घटना
- शांतिनगर निवासी सचिन किसी काम से कासगंज रोड पर गया हुआ था.
- बदमाशों ने उसे गोली मार दी, गोली लगते ही सचिन गिर पड़ा.
- सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने घायल सचिन को जिला अस्पताल पहुंचाया.
- परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
- घायल की स्थिति बिगड़ती देख डॉ. बी. सागर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.
- घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें:-एटा: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाला मतदान स्थगित