एटा:जिले में अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एटा सिढ़पुरा मार्ग का है. यहां बाइक से जा रहे एक बैंक कैशियर से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने कैशियर को बाइक के साइलेंसर से पीटकर घायल कर दिया और जेब में रखे 25 हजार रुपये तथा एटीएम और आधार कार्ड लूट ले गए. घायल कैशियर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस ने लूटपाट की घटना से अभी इनकार किया है, पुलिस इसे मारपीट की घटना मानकर जांच कर रही है.
एटा: बैंक से लौट रहे कैशियर से बदमाशों ने की लूट - लूट की घटना
यूपी के एटा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मंगलवार को बदमाशों ने एक बैंक कैशियर से लूट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी पाकर मामले की छानबीन में पुलिस की टीम लग गई हैं.
दरअसल, देवेंद्र सिंह कासगंज जिले के पटियाली स्थित आर्यावर्त बैंक में कैशियर के पद पर तैनात हैं. वह मंगलवार शाम बैंक से अपने गांव बाकसा लौट रहे थे. गांव लौटते समय एटा-सिढ़पुरा रोड पर कठोली गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैंक कैशियर को रोक लिया. बदमाशों के हाथ में बाइक का साइलेंसर था, जिससे बदमाशों ने बैंक कैशियर देवेंद्र सिंह की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद बदमाशों ने बैंक कैशियर से 25 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए. घटना के बाद देवेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. देहात कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना से इनकार किया है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और मारपीट की घटना मानकर जांच कर रही है.