एटा: जिले के जलेसर थाना क्षेत्र स्थित मुकुट पुर नहर के पास मैक्स सवार शख्स से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. मैक्स गाड़ी से पानी पीने के लिए उतरे शख्स से बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक लाख 25 हजार की लूट की. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच की.
दरअसल, अवागढ़ क्षेत्र निवासी प्रवेश चंद्र अग्रवाल के पास एक कंपनी के बिस्किट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप है. वह रोजाना आवागढ़, जलेसर और आवल खेड़ा क्षेत्र में गाड़ी में बिस्किट भरकर सप्लाई करते हैं. उसके बाद शाम को बिस्किट बेचने के बाद मिले पैसे लेकर गाड़ी वापस आती है. इस दौरान गाड़ी में 2 लोग सवार होते हैं. रोज की तरह गुरुवार को भी मैक्स गाड़ी बिस्किट लोड करके आवल खेड़ा सप्लाई देने गई थी.
एटा में बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर को लूटा - jalesar police station
यूपी के एटा में एक डिस्ट्रीब्यूटर से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच की.
एटा में पारले जी डिस्ट्रीब्यूटर से लूट.
शाम को जब वे लोग गाड़ी से वापस आ रहे थे, उसी दौरान मुकुट पुर नहर के पास बने मंदिर पर पानी पीने के लिए रुके. तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख 25 हजार रुपये की लूट की और फरार हो गए.
आम रास्ते पर जिस तरह से बदमाशों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम दिया है, उसके बाद पुलिस के इकबाल पर सवाल उठने लगा है. इस मामले में जलेसर कोतवाली के इंस्पेक्टर केपी सिंह से बात की गई, तो उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही है.