उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में दबंगों ने किशोरी को घर से किया अगवा, छेड़छाड़ का मामला दर्ज - दबंगों ने किशोरी को किया अगवा

यूपी के एटा जिले में दबंगों ने एक किशोरी को घर से अगवा कर लिया, जिसके बाद उन लोगों ने किशोरी को एक झोपड़ी में छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

एटा में दबंगों ने किशोरी को घर से किया अगवा
एटा में दबंगों ने किशोरी को घर से किया अगवा

By

Published : Jun 10, 2021, 5:08 AM IST

एटा: जिले में दंबगों ने एक किशोरी को रात के समय घर से अगवा कर लिया. दबंगों ने किशोरी को घर से कुछ ही दूर एक झोपड़ी में छोड़कर भाग गए थे. जब सुबह परिजनों ने देखा तो किशोरी बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की गंभीर हालत देखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया., जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं परिजनों ने किशोरी के साथ गैंगरेप होने की आशंका जताई है. मामले में दबंगों के विरुद्ध थाने में छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज हो चुकी है.

थाना प्रभारी निधौली कलां पुलकित शर्मा ने बताया कि मामला सुबह का है. किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. किशोरी के बयान लिए गए हैं. उसमें किशोरी ने बताया उसके साथ कुछ गलत काम नहीं हुआ है. वहीं तीन लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details