उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: थाने से गायब हुई लड़की, परिजनों ने काटा हंगामा - crime in etah

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में लापता किशोरी की बरामदगी के बाद फिर से गायब होने पर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. थाना परिसर से लड़की गायब होने पर थाना प्रभारी और एक महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

etah news
थाने से गायब हुई नाबालिक लड़की.

By

Published : Aug 21, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 7:19 PM IST

एटा: थाना अवागढ़ से शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने एक युवक और उसके चाचा को गिरफ्तार किया था. हालांकि किशोरी को 17 अगस्त का पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन शुक्रवार को थाने से लड़की गायब हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी युवक के चाचा को पुलिस ने छोड़ दिया और लड़की को भी भगा दिया.

थाने से गायब हुई नाबालिग.

वहीं थाने पर आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ जमा होने की बात सुनते ही आला अधिकारी हरकत में आए. इसी दौरान एडिशनल एसपी क्राइम राहुल कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.

दरअसल, 14 अगस्त को आवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित खेड़ीया ताज गांव की 16 वर्षीय किशोरी को थाना सकरौली के राजपुर निवासी लवकुश पर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा था. 17 अगस्त को किशोरी के मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान आरोपी युवक का चाचा भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया था. हालांकि पुलिस ने उसे छोड़ दिया गया. किशोरी की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. किशोरी की मां के मुताबिक बहला-फुसलाकर लड़की को एक युवक अपने साथ लेकर चला गया था. लड़की बरामद हो गई. लेकिन पुलिस ने आज लड़की को भगा दिया.

एडिशनल एसपी क्राइम राहुल कुमार ने बताया है कि लड़की के साथ एक महिला कॉन्स्टेबल थी. थाने से लड़की कैसे गायब हुई. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लड़की की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

थाना प्रभारी सस्पेंड
एडिशनल एसपी ओपी सिंह के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण हो गया था. लड़की बरामद कर ली गई थी. शुक्रवार को अचानक थाने से लड़की गायब हो गई. इस मामले में थाना प्रभारी और एक महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 21, 2020, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details