एटा: बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट देखी. इस दौरान प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 2021 तक मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाएगा, जिससे एटा और आसपास के जिले की जनता को इसका लाभ मिलने लगेगा.
संवाददाता ने प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग से की बातचीत. पढ़ें: पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष का बयान, कहा- पिछली सरकारों ने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया
पूरे प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज का हुआ निर्माण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने बातचीत के दौरान कहा कि पिछले 70 सालों में उत्तर प्रदेश के अंदर केवल 12 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज के निर्माण का निर्णय लेकर बहुत ही साहसिक कार्य किया है. इससे प्रदेश की जनता को आने वाले समय में काफी लाभ मिलने की उम्मीद है.
यूपी को 18,000 डॉक्टरों की है आवश्यकता
वहीं प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के अंदर 18000 डॉक्टरों की आवश्यकता है, जिसमें से केवल 12,000 डॉक्टर ही हम उपलब्ध करा पाए हैं. इस कमी को पूरा करने के लिए अभी तक किसी ने सोचा ही नहीं था. पहली बार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार ने इस पर निर्णय किया है.