एटा:योगीसरकार के तीन साल पूरे होने पर जनपद के प्रभारी मंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकारों से वार्ता कर प्रदेश सरकार की बीते तीन वर्ष की उपलब्धियां गिनाई. प्रभारी मंत्री ने दावा किया कि प्रदेश का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें योगी सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में उल्लेखनीय प्रगति न की हो.
दरअसल, प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने पत्रकार वार्ता के दौरान गोवंश संरक्षण के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि गोवंश को संरक्षित करने के लिए और सहायता की जरूरत है, इस पर विचार किया जा रहा है. गोवंश संरक्षण के लिए समाज को आगे आना पड़ेगा.
प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि 4.30 लाख से ज्यादा गोवंश सरकारी गोशालाओं में रह रहे हैं. वहीं 50 हजार गोवंश को उनकी देखभाल करने वाले परिवारों को दिया गया है, जिनको सरकार 900 रुपये के हिसाब से प्रति माह दे रही है. यह बात सही है कि अभी और सहायता की जरूरत है.