उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा: गला कटने से युवक की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

जिले में एक युवक की गला कटने से मौत हो गई. परिजनों मृतक के ससुरालवालों पर ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By

Published : May 26, 2019, 2:28 AM IST

Published : May 26, 2019, 2:28 AM IST

जानकारी देते परिजन.

एटा:नगर कोतवाली क्षेत्र में गला कटने से एक युवक की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के ससुरालवालों के खिलाफ तहरीर दी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते परिजन.

क्या है पूरा मामला

  • एटा के किदवई नगर निवासी शानू (20) की बीते 8 महीने पहले इस्लामनगर निवासी फराज के साथ शादी हुई थी.
  • शादी के कुछ दिनों बाद से ही शानू और फराज में अनबन रहने लगी. जिसके बाद फराज अपने पिता के घर जाकर रहने लगी.
  • मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार को फराज के पिता नसरुद्दीन और उनके रिश्तेदार ने उसकी हत्या कर दी.
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • परिजनों की तहरीर के आधार पर मृतक के ससुरालवालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

'शुरुआती जांच में युवक द्वारा खुद के गले पर वार कर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है, लेकिन परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है. जांच में जो सत्यता पाई जाएगी, उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी'.
- वरुण कुमार, सीओ एटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details