एटा :आवागढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक युवक को टक्कर मार दी. उसके बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर जैसे ही उसके गांव सेंनुआ में पहुंची, नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. सड़क जाम खुलवाने पहुंचे जलेश्वर सीओ ने जैसे ही ग्रामीणों को हटने के लिए कहा ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने सीओ की गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इतना ही नहीं बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों से लोगों ने हाथापाई भी की है.
सेंनुआ गांव के रहने वाले 30 वर्षीय बलबीर होली मनाने अवागढ़ गया हुआ था. इसी दौरान एटा-आगरा रोड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बलवीर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, सीओ की गाड़ी को फूंका