एटा:देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित कासगंज रोड पर रोडवेज बस ने एक व्यक्ति को रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
दरअसल एटा के शांतिनगर निवासी संजीव कुमार गुरुवार सुबह साइकिल से कासगंज रोड पर दूध लेने जा रहे थे. तभी कासगंज की तरफ से आ रही बरेली डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने संजीव कुमार को रौंद दिया. इस हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.