एटा: परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बहुत कम है. पुरुषों की नसबंदी में भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग 21 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाएगा. पखवाड़े के दौरान दो चरणों में कार्यक्रम चलेंगे. प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक और द्वितीय चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह मनाया जाएगा. यह अभियान 'परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली' के नारे के साथ चलाया जाएगा.
नोडल फैमिली प्लानिंग/एसीएमओ डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि नसबंदी पखवाड़े का उद्देश्य पुरुष नसबंदी के बारे में समाज में जागरुकता लाना तथा पुरुष नसबंदी को स्वीकार करने के लिए पुरुषों को प्रेरित करना है. इसके लिए प्रथम चरण में दम्पत्ति सम्पर्क चरण आयोजित होगा. यह 21 से लेकर 27 नवम्बर तक चलेगा. इसमें नसबंदी के लिए दम्पतियों से सम्पर्क करके उनको जागरुक किया जाएगा. इसके बाद सेवा वितरण सप्ताह के तहत नसबंदी करने और परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराने आदि के कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नसबंदी पखवाड़े के आयोजन के संबंध में विभाग द्वारा जिला अस्पताल महिला व पुरुष, सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करने के उद्देश्य से पत्र भेजा गया है.