एटा: शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला - पुलिस टीम पर हमला
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. पुलिस और शराब माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने इस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया है.
एटा: जिले में अवैध कच्ची शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जैथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरपुरा गांव के पास नदी के किनारे जंगल का है. 9 फरवरी की रात पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो दबंग शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. जबाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, काफी देर हुई मुठभेड़ के बाद जिले की जैथरा पुलिस ने केशव पुत्र लालजीत निवासी गोकुलपुरा थाना कुरावली मैनपुरी को धर दबोचा. वहीं तीन और नामजद प्रदीप,कन्हैयालाल, सुरेंद्र पुलिस पर गोलीबारी करते हुए फरार हो गए. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध असलहे कारतूस, तैयार कच्ची शराब, लहन, यूरिया और भट्टियां बरामद हुईं. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया.