उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 साल के युवक को बना दिया दादा, फिर किया फर्जीवाड़ा - एटा पुलिस

एटा से फर्जी दादा बनाकर जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने आईपीसी धारा 420, 506 के तहत 3 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जमीनी विवाद
जमीनी विवाद

By

Published : Jan 27, 2021, 7:50 PM IST

एटा:जिले में जमीन हड़पने के लिए एक अजीबो गरीब रास्ता अपनाने का मामला सामने आया है. अलीगंज कोतवाली के अंतर्गत दाऊद गंज गांव में जमीन हड़पने के लिए एक 21 साल के युवक को दादा बना दिया गया. हकीकत में असली दादा की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी थी.

फर्जी बाबा बनकर हड़पी जमीन
नकली दादा बनाकर हड़पी जमीन

पूरा मामला जिले के अलीगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दाऊद गंज गांव का है. दाऊद गंज गांव के रहने वाले जहीर हसन ने एसएसपी एटा से जमीन को लेकर शिकायत की है. उन्होंने बताया कि हमारे बाबा की एक बीघा जमीन की फौती हमारे नाम नहीं हो पाई थी. इसके बाद मोहल्ला कूंचा दायम खां अलीगंज के रहने वाले आशिफ अली ने एक 21 साल के लड़के राशिद को उसका दादा जंगी साह बना दिया. उसने बैनामा फर्जी कराकर वह जमीन अपने नाम करवा ली. जमीन हमारे बाबा के नाम 70 वर्षों से चली आ रही है. इस मामले में एसएसपी एटा ने अलीगंज पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने 27 जनवरी को 3 लोगों के नाम मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

इस मामले में अलीगंज कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रार्थी जमीन हड़पने की शिकायत लेकर एटा कप्तान साहब के यहां पहुंचा था. मामला 420 का था. इसलिए उनके आदेशानुसार आईपीसी की धारा 420, 506 के तहत 3 नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details