एटा:अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कस्बे में सोमवार को जीजा ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी. सोमवार दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आवागढ़ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
जानें क्या था विवाद-
- सोनू की शादी मृतक भानु प्रताप की बहन से हुई थी.
- आरोपी अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था.
- भानु प्रताप बहन के साथ हो रही मारपीट का विरोध करता था.
- इसके चलते सोनू भानु प्रताप से रंजिश मानता था.