उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा: जीजा ने की साले की हत्या, बहन का पक्ष लेना पड़ा भारी - brother in law murdered brother in law in etah

यूपी के एटा में जीजा ने अपने साले की हत्या कर दी. मृतक भानु प्रताप एक दिन पहले ही घर आया था. आरोपी सोनू अपनी पत्नी से आए दिन मारपीट करता रहता था. इस बात का विरोध करना ही भानू प्रताप के मौत की वजह बन गया.

जीजा ने की साले की हत्या.

By

Published : Aug 6, 2019, 12:24 PM IST

एटा:अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित कस्बे में सोमवार को जीजा ने अपने ही साले की चाकू मारकर हत्या कर दी. सोमवार दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची आवागढ़ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के पीछे की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

जीजा ने की साले की हत्या.

जानें क्या था विवाद-

  • सोनू की शादी मृतक भानु प्रताप की बहन से हुई थी.
  • आरोपी अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता रहता था.
  • भानु प्रताप बहन के साथ हो रही मारपीट का विरोध करता था.
  • इसके चलते सोनू भानु प्रताप से रंजिश मानता था.

दरअसल, अवागढ़ थाना कस्बा निवासी भानु प्रताप बाल कटाने नाई की दुकान पर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे भानु प्रताप के जीजा सोनू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमला इतना घातक था, कि भानु प्रताप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक दिन पहले ही भानु प्रताप दिल्ली से लौटा था. हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. एक महीने पहले ही मृतक की शादी हुई थी.

परिजनों से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
-राहुल कुमार, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details