उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर ये बोले एटा सीएमओ - एटा सीएमओ

उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इस पर ज्यादा जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने एटा के सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग से बातचीत की.

सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग और संवाददाता.
सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग और संवाददाता.

By

Published : Apr 14, 2021, 4:39 PM IST

एटा:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. अन्य राज्यों से आने वाले आगन्तुकों की जांच के लिए बस स्टैंड पर टीमें लगाई गई हैं. सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना वैक्सीनेशन कराएं. जिले में अबतक 2,824 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं 2,514 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 288 है. अब तक कोरोना से 30 लोगों की मौत भी चुकी है.

सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग से बातचीत करते संवाददाता.

एटा के सीएमओ अरविंद कुमार गर्ग ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोरोना को लेकर हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं. घर-घर जाकर होम्योपैथिक दवाई पिलाई जा रही है. जहां पॉजिटिव केस आ रहे हैं. उस जगह पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. एल-2 हॉस्पिटल भी चालू किया गया है. वहां 40 बेड क्रियाशिल हैं. 4 वैंटिलेटर और 2 एचएफएनसी है. लगातार डॉक्टरों की टीम वहां निगरानी बनाये हुए है.

हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों का 92 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं सिटीजन पर वैक्सीनेशन का काम कम हुआ है. लोगों को कोरोना वैक्सीनेशेन के लिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बताया जा रहा है कि वे वैक्सीनेशन से डरे नहीं. कोरोना वैक्सीन लगवाएं. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 61 बूथ तैयार किए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details