उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तमंचे से की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से मासूम की मौत - uttar pradesh news

यूपी के एटा जिले में शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग से एक मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हर्ष फायरिंग से मासूम की मौत.
हर्ष फायरिंग से मासूम की मौत.

By

Published : Dec 9, 2020, 2:48 PM IST

एटा:जिले में हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार हर्ष फायरिंग को लेकर अप्रिय घटनाएं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला एक शादी समारोह में देखने को मिला है, जहां अवैध तमंचे से फायरिंग करते समय एक 9 वर्षीय मासूम बच्चे को गोली लग गई, जिससे मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस ने मृतक मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है.

आरोपी.

जानें पूरा मामला
पूरा मामला जनपद एटा के थाना निधौली क्षेत्र के गांव सोरखा का है, जहां अगम नाम का मासूम अपनी बुआ की ननद की शादी में अपने माता पिता के साथ आया था. शादी समारोह में जयमाल के दौरान आरोपी युवक ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. गोली 9 वर्षीय मासूम अगम सोलंकी के लग गई. मासूम को गोली लगने के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक मौके से भागने में सफल रहा. वहां मौजूद लोगों ने उसका एक फोटो भी खींच लिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सौरभ सिकंदराराऊ का रहने वाला था. वही मृतक जनपद एटा की कोतवाली देहात क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित श्री राम कॉलोनी का रहने वाला था. फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक मासूम के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अवैध असलहों से हर्ष फायरिंग न करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद पुलिस हर्ष फायरिंग रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details