उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एटा में ग्रामीणों ने भैंस चोरी के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर की हत्या

एटा में ग्रामीणों ने भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं परिजनों का कहना है कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, ऐसे में ग्रामीणों ने झूठा आरोप लगाकर उसे जान से मारा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

एटा में ग्रामीणों ने भैंस चोरी के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर की हत्या.

By

Published : Mar 17, 2019, 4:57 PM IST

एटा:जनपदके जलेसर थाना क्षेत्र में नगला हीर गांव के लोगों ने रात के अंधेरे में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ग्रामीणों ने व्यक्ति पर भैंस चोरी करने का आरोप लगाया है. मृतक आरोपी की पहचान हाथरस निवासी रविंद्र के रूप में हुई है. रविंद्र मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. वहीं मृतक के घर वालों ने चोरी के आरोप को झूठा बताते हुए गांव वालों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देने की बात कही है.

एटा में ग्रामीणों ने भैंस चोरी के आरोप में शख्स की पीट-पीटकर की हत्या


जिला हाथरस के थाना रामपुर निवासी रविंद्र (35) को एटा जिले के जलेसर थाने के गांव नगला हीर के ग्रामीणों ने पीट-पीट घायल कर दिया. गांव वालों का आरोप था कि रविंद्र उनके गांव में भैंस चोरी करने के इरादे में आया था. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रविंद्र को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान 3 घंटे बाद रवींद्र ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक के भाई नरेंद्र के मुताबिक रवींद्र दिमागी रूप से बीमार था. उसका इलाज भी चल रहा था. गांव वालों ने उस पर गलत आरोप लगाकर पीटा है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने गांव वालों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक यदि मृतक के घर वालों की तरफ से कोई तहरीर दी जाती है तो मामले की जांच करा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details