एटा: अलीगढ़ में हाई प्रोफाइल व्यापारी संदीप हत्याकांड का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उनके परिजनों से मिलने पहुंचे फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत पर परिजनों का गुस्सा फूटा. मृतक संदीप के पिता रामप्रकाश गुप्ता ने सांसद के सामने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय मांगा. सीएम से न मिलने पर रामप्रकाश गुप्ता ने मुख्यमंत्री आवास के आगे परिवार सहित आत्मदाह करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-अस्पताल के समीप उद्योगपति की गोली मार कर हत्या, बदमाश फरार
अलीगढ़ में बीते 27 दिसंबर को व्यापारी संदीप गुप्ता की सरेराह अज्ञात बदमाशों ने सरेराह गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि संदीप गुप्ता अपनी गाड़ी से रामघाट रोड से निकल रहे थे. इसी दौरान फिल्मी अंदाज में कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और गोलियां बरसानी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान संदीप गुप्ता को चार गोलियां लग गई. वह मौके पर ही वह लहूलुहान हो गये. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि संदीप के साथ गनर भी मौजूद थे. इसमें एक सरकारी और निजी गनर बताया गया.
संदीप के पिता ने योगी से मिलने की लगाई गुहार इसे भी पढ़ें-संदीप गुप्ता हत्याकांड मामला: मृतक व्यापारी के परिजनों से मिले मंत्री नंद गोपाल 'नंदी', कहा- अब अपराधियों की खैर नहीं
आज शाम यूपी सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मृतक संदीप के परिजनों से मिलने एटा जिले के अलीगंज में उनके आवास पर मिलने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी निर्मम हत्या सरकार के लिए चिंताजनक है.
कपिलदेव अग्रवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप हत्याकांड मालमे में प्रशासन की कार्य कुशलता पर सवाल करते हुए 4 जनवरी को अखिल भारतीय वैश्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता मृतक संदीप के निवास स्थान अलीगंज पहुंचे. जहां नगर के गांधी चौराहे पर कार्मिक धरने पर बैठे लोगों से उन्होंने वार्ता की और कहा कि इस धरने को एक बड़े धरने में तब्दील करने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी.
अखिल भारतीय वैश्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के माध्यम से मृतक संदीप गुप्ता के परिजनों से सहमति लेकर और व्यापारियों से विचार विमर्श कर 8 जनवरी को ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा या तो सरकार हमारी तीन प्रमुख मांगो को मान ले, जिनमें पहली मांग घटना की सीबीआई जांच, हत्यारों की अभिलंब गिरफ्तारी, फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए.