एटा:जिला अस्पताल में मरीज से एक्स-रे जांच कराने के नाम पर अस्पताल के एक कर्मचारी के द्वारा चार हजार रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मरीज के परिजनों ने सीएमएस से की. सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल ने दो डॉक्टरों की कमेटी बनाकर इस मामले पर जांच बैठा दी है. साथ ही कर्मचारी से मरीज के रुपये वापस करा दिए हैं.
एटा: जिला अस्पताल में एक्स-रे के नाम पर महिला से वसूले 4 हजार रुपये - सीएमएस डॉक्टर राजेश अग्रवाल
एटा के जिला अस्पताल में मरीजों से अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अस्पताल के एक कर्मचारी के द्वारा महिला से एक्स-रे के नाम पर चार हजार रुपये वसूले जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल सीएमएस ने इस मामले में जांच समिति गठित कर दी है.
पीड़ित महिला.
क्या है पूरा मामला-
- एटा के रहने वाले ओमवीर का अपने बड़े भाई जसवंत से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
- इस झगड़े में पिटाई होने से ओमवीर के पैर में गंभीर चोटें आ गई.
- ओमवीर को इलाज के लिए जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया.
- इलाज के दौरान डॉक्टर ने ओमवीर से एक्स-रे जांच कराने को कहा.
- ओमवीर की पत्नी रामवती को अस्पताल में निशुल्क इलाज की जानकारी नहीं थी.
- एक्स-रे विभाग में काम करने वाले कर्मचारी ने रामवती से 4,000 रुपये जांच के नाम पर वसूल लिए.
- जब रामवती को अवैध वसूली का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल से की.
- वसूली की बात सामने आते ही सीएमएस ने आनन-फानन में कर्मचारी को बुलाकर मरीज के पैसे वापस कराए.
दो डॉक्टरों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. राजेश अग्रवाल, सीएमएस, जिला अस्पताल